टेक डेस्क: 2020 के खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में लगभग हर कंपनी अपने साल भर के ट्रैक रिकॉर्ड को शेयर कर रही है। आपने डेटिंग ऐप्स टिंडर और टनटन का नाम सुना होगा। लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी एक ऐप आता है। Gleedan नाम के इस ऐप ने 2020 में भारत में अच्छी बूस्ट देखी। लॉकडाउन के दौरान करीब 13 लाख लोगों ने इसे डाउनलोड कर यूज किया। ये आंकड़े कोरोनाकाल के दौरान की है। Gleedan ने जारी आंकड़ों के बाद बताया कि खासकर बीते तीन महीनों में उसके सब्सक्राइबर्स इंडिया में काफी बढ़े हैं। दो महीने में इस ऐप से ढाई लाख शादीशुदा लोग जुड़े हैं।