टेक डेस्क. Infinix भारत में 15,000 रुपए से कम कीमत के स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। हाल ही में, कंपनी ने भारत में 20K की कीमत में में Infinix Zero 5G की शुरुआत की। Infinix Zero 5G में वह सब कुछ फीचर्स है जो आप 19,999 रुपए की कीमत वाले स्मार्टफोन में मांग सकते हैं। इस लिस्ट में 6.78-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, MediaTek डाइमेंशन 900 SoC, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी शामिल है। लेकिन क्या इस स्मार्टफोन को खरीदने लायक बनाने के लिए स्पेसिफिकेशंस काफी हैं? आइए जानते हैं इन 5 पॉइंट में की ये स्मार्टफोन कैसा है।