iQOO 9 SE स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस
iQOO 9 SE में 2,400×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.62-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 105 प्रतिशत NTSC कलर सरगम, 1,300 निट्स ब्राइटनेस और MEMC है। हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 48MP का प्राइमरी Sony IMX598 सेंसर, LED फ्लैश और OIS, f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो सेंसर और 120-डिग्री FoV और 2MP का कैमरा शामिल है। एफ/2.4 अपर्चर वाला मोनो सेंसर भी दिया गया है।