हालांकि, ये लर्निंग डेटा के आधार पर होता है। भूतकाल में मशीन ने क्या सर्च किया है, उसी के आधार पर आगे जवाब दिया जाता है। उदाहरण के लिए- अगर आपने अमेजन पर मोबाइल सर्च किया है तो आपको गूगल से लेकर फेसबुक आदि पर मोबाइल के ऐड दिखने लगेंगे। ये है मशीन लर्निंग।