जापानी फर्म फ़ोमलहट टेक्नो सॉल्यूशंस की एक नई रिपोर्ट में आईफोन बनाने की वास्तविक लागत का पता चला है। रिपोर्ट ने iPhone 12 प्रो के मटेरियल बिल को कैलकुलेट किया, तो पता चला कि इसे बनाने में केवल $ 406, यानी लगभग 30,000 रु का खर्च आता है। लेकिन इसे भारत में 1,19,900 रुपये में बेचा जाता है।