टेक डेस्क: साल 2020 ख़त्म होने पर है। इस साल तकनीक की दुनिया से कई नई खबरें सामने आईं। इसमें एक खबर जिसने सभी का ध्यान खींचा वो था दुनिया के दिगज्ज लोगों के ट्विटर अकाउंट का हैक होना। इस साल अचानक अमेज़ॉन के मालिक से लेकर कई नामचीन हस्तियों का ट्विटर अकाउंट कुछ मिनट्स के लिए हैक कर लिया गया था। ऐसा लोगों के अकाउंट के पासवर्ड से छेड़छाड़ कर किया जाता है। जीमेल से लेकर कई ऐप्स पासवर्ड की सुविधा देते हैं ताकि लोग अपना अकाउंट सिक्योर कर सकें। लेकिन कई बार पासवर्ड्स को हैकर्स ब्रेक कर आपके अकॉउंट पर कब्ज़ा कर लेते हैं। पासवर्ड मैनेजर नॉर्डपास नाम की संस्था ने साल 2020 के सबसे असुरक्षित पासवर्ड की लिस्ट जारी की हैं। इन पासवर्ड्स के होने ना होने की वैल्यू एक बराबर कही गई, क्यूंकि इन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है। आप भी चेक कर लें कहीं आपका पासवर्ड भी तो इसमें शामिल नहीं...