टेक डेस्क: भारत में आधार कार्ड की शुरुआत लोगों को हर जगह एक यूनिक पहचान देने के लिए किया गया था। आधार कार्ड अब कई जगह जरुरी हो गया है। बात बैंक की हो या किसी दूसरे सरकारी काम की, आधार नंबर के साथ ये कार्ड सबसे जरुरी डॉक्युमेंट बन गया है। लेकिन कई लोगों को आधार कार्ड में एक ही समस्या है। वो है इसमें लगी उनकी फोटो। कई लोगों को अपने आधार पर आई तस्वीर बिलकुल पसंद नहीं आती। ऐसा इसलिए कि कैमरा की क्वालिटी खराब होने की वजह से आधार की तस्वीर बहुत ही अजीब आती है। लेकिन मज़बूरी में इसे ही लोगों को हर जगह यूज करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको भी अपने आधार की तस्वीर पसंद नहीं है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं वो तरीका जिससे आप इसे कार्ड में चेंज करवा सकते हैं। जी हां, अब आपको अपने आधार की बदसूरत तस्वीर से परेशान होने की जरुरत नहीं है। इसे बेहद आसानी से बदला जा सकता है। इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं...