इस इमारत को देख आप रह जाएंगे दंग, ताजमहल नहीं ये है Microsoft का नया ऑफिस

Published : Jan 30, 2021, 09:13 AM IST

टेक डेस्क : कोरोना महामारी के बाद वर्क फ्रॉम होम कर रहे Microsoft कर्मचारियों के लिए ऑफिस लौटना किसी शाही लाइफ में जीने से कम नहीं होगा। दरअसल, टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के नोएडा में अपना ऑफिस लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने इंडिया डेवलपमेंट सेंटर एनसीआर (IDC NCR) नाम दिया है। वैसे तो ये भारत में  माइक्रोसॉफ्ट की तीसरी फैसिलिटी है। इसके अलावा कंपनी की दो और फैसिलिटी बेंगलुरु और हैदराबाद में हैं, लेकिन एनसीआर में माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑफिस की तस्वीरें देखकर आपको ताजमहल की याद आ जाएगी। ये ऑफिस दुनिया के अजूबों में से एक से कम नहीं लग रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं, इस ऑफिस की तस्वीरें...

PREV
18
इस इमारत को देख आप रह जाएंगे दंग, ताजमहल नहीं ये है Microsoft का नया ऑफिस

ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ये ऑफिस नोएडा में छह मंजिला इमारत की टॉप 3 मंजिलों में 90,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।

28

इस ऑफिस में एंटर करते से ही आप महसूस करेंगे की आप किसी शाही दरबार में दाखिल हो रहे हो। आइवरी व्हाइट रंग से बेहतरीन नक्काशी, जालीदार स्क्रीन, मेहराब और गुंबददार छत बनाई गई है।

38

अमेरिकी कंपनी का कहना है कि ऑफिस बनाने का उद्देश्य स्थानीय सांस्कृतिक को बढ़ावा देना है। ताजमहल की प्रेरणा लेने के पीछे यह भी एक बड़ा मकसद है कि स्थानीय मटीरियल का इस्तेमाल हो सके और स्थानीय कलाकारों को समर्थन मिल सकें।

48

इस ऑफिस के अंदर ताजमहल की एक बड़ी फोटो भी लगाई गई है। इसको भारत के इंजीनियर्स ने ही डिजाइन किया है। वहीं, ऑफिस के ऊपर में संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है।
 

58

माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑफिस में बिल गेट्स की जालीदार तस्वीर पर बनाई गई है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे फ्लोरल आइकनोग्राफी पर वाईफाई और सेटिंग के सिंबल्स बने हुए हैं।

68

सोशल मीडिया पर ऑफिस की जमकर चर्चा हो रही है और कई लोग तो बिल गेट्स से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ कह रहे हैं कि बताएं 'हम सीवी कहां भेजें?' 

78

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने 1998 में हैदराबाद में India Development Cente खोला था। उसके बाद बेंगलुरु में एक और ऑफिस खोला गया था। भारत में तीसरा सेंटर नोएडा में खोला गया है। 

88

यह ऑफिस इंजीनियरिंग और इनोवेशन के लिए है। कहा जा रहा है कि इस ऑफिस में भारतीय टैलेंट को तवज्जो दी जाएगी। कंपनी का उद्देश्य ने युवा टैलेंट की तलाश करना ही है।

Recommended Stories