मोदी सरकार दे रही 20 लाख रुपए जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम; हुनर है तो लग जाइए

टेक डेस्क। भारत में 59 चाइनीज के बैन किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर इनोवेशन लॉन्च किया है। इसका मकसद देश में बने ऐप्स को बढ़ावा देना है। बता दें कि भारत में जिन चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया, उनमें टिकटॉक और हेलो काफी पॉपुलर थे। इनका भारत में बड़ा यूजर बेस था। इन ऐप्स के बैन कर दिए जाने के बाद यह जरूरी हो गया है कि टेक्नोलॉजी के मामले में भारत आत्मनिर्भर हो। इसके लिए इनोवेशन की जरूरत है। भारत में ऐसे प्रोफेशनल्स की कमी नहीं है, जो जरूरत के मुताबिक ऐप डेवलप कर सकें। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 8:21 AM IST

17
मोदी सरकार दे रही 20 लाख रुपए जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम; हुनर है तो लग जाइए

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इसे ध्यान में रखते हुए पीम मोदी न शनिवार को ट्वीट किया कि अगर किसी के पास कोई वर्किंग प्रोडक्ट है या लगता है कि ऐसे प्रोडक्ट्स तैयार करने का विजन है, तो यह एक चैलेंज है। उन्होंने लोगों से इस चैलेंज में भाग लेने के लिए कहा। 

27

कौन ले सकता है भाग
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के साथ मिल कर इसे लॉन्च किया है। इसमें सिर्फ भारतीय आंत्रप्रेन्योर और स्टार्टअप ही अलग-अलग कैटेगरी में शामिल हो सकते हैं।
 

37

कब तक कर सकते हैं अप्लाई
इस इनोवेशन चैलेंज में भाग लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके लिए innovate.mygov.in पर जाना होगा। एप्लिकेशन सब्मिट करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है। 

47

एप्लिकेशन की प्रॉसेस
अप्लाई करने के लिए MyGov पोर्टल www.mygov.in पर लॉग इन और रजिस्टर करना होगा। इसलके बाद अपने प्रस्ताव को सब्मिट करना होगा। एक बार प्रस्ताव के सब्मिट हो जाने पर उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। अगर प्रस्ताव में गलत जानकारी दी गई, तो उसे अस्वीकृत कर कर दिया जाएगा।  

57

सिलेक्शन की प्रॉसेस
इस चैलेंज के तहत सिलेक्शन की प्रॉसेस में दो स्टेज होंगे। पहल स्टेज में सही पाई गई एंट्री की स्क्रीनिंग होगी। वहीं, दूसरे स्टेज में ज्यूरी द्वारा मूल्यांकन प्रदर्शन के साथ किया जाएगा। सिलेक्शन की प्रॉसेस में प्राइवेट सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ एकेडमिक भी शामिल होंगे।
 

67

कितनी होंगी कैटेगरी
आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज में मुख्य रूप से 8 कैटेगरी होंगी। ये कैटेगरी ऑफिस प्रोडक्टिविटी और वर्क फ्रॉम होम, सोशल नेटवर्किंग, ई-लर्निंग, एंटरटनमेंट, हेल्थ एंड वेलनेस, बिजनेस जिसमें एग्रीटेक और फिनटेक शामिल है, न्यूज और गेम हैं। 

77

क्या होगी इनामी राशि
इस योजना में हर कैटेगरी में इनाम दिए जाएंगे। पहला इनाम 20 लाख रुपए का होगा, दूसरा 15 लाख और तीसरा इनाम 10 लाख रुपए का होगा। इन कैटेगरी के अलावा ज्यूरी हर कैटेगरी में सब-कैटेगरी बना कर उसमें भी इनामी राशि दे सकती है। इसमें पहला इनाम 5 लाख, दूसरा 3 लाख और तीसरा 2 लाख का होगा।   

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos