इन चीजों पर 50 से 80% तक की छूट
ये मिंत्रा की एंड ऑफ रीजन सेल (EORS) की 14वां सीजन है। इसमें ग्राहक अपने पसंद की कई सारी चीजें खरीद सकते हैं। जिसमें 50 से 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसमें कंपनी कपड़ों के साथ ही एक्सेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम डेकोर, घरेलू और इंटरनेशनल ब्रांड्स की हजारों चीजों पर भी भारी छूट जी जा रही है।