Myntra पर शुरु हुई End Of Reason Sale, 6 दिन तक इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 80 % तक डिस्काउंट

टेक डेस्क: कोरोनाकाल में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया। लोगों को घर बैठे अपने पसंद की चीजें मिल जाती है, वो भी अच्छे डिस्काउंट में। ऑनलाइन शॉपिंग की डिमांड को देखते हुए, कंपिनयां भी अपने कस्टमर्स के लिए आए दिन कोई ना कोई ऑफर निकालती रहती हैं। शनिवार से Myntra ने अपनी मोस्ट अवेटेड End Of Reason Sale शुरुआत की है। यह सेल 3 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। जिसमें आपको महंगी-महंगी चीजों पर भारी छूट दी जाएगी, तो चलिए आपको बताते हैं, मिंत्रा की इस धांसू सेल के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2021 6:20 AM IST
16
Myntra पर शुरु हुई End Of Reason Sale, 6 दिन तक इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 80 % तक डिस्काउंट

इन चीजों पर 50 से 80% तक की छूट 
ये मिंत्रा की एंड ऑफ रीजन सेल (EORS) की 14वां सीजन है। इसमें ग्राहक अपने पसंद की कई सारी चीजें खरीद सकते हैं। जिसमें 50 से 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है इसमें कंपनी कपड़ों के साथ ही एक्सेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट, होम डेकोर, घरेलू और इंटरनेशनल ब्रांड्स की हजारों चीजों पर भी भारी छूट जी जा रही है। 

26

कपड़ों की बिग रेंज
मिंत्रा एक ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है, जहां पर है बड़े से बड़े ब्रांड से लेकर घरेलू मार्केट तक के सभी कपड़े मिल जाते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए यहां कपड़ों के ढेरों ऑप्शन होते हैं। बता दें कि इस सेल में बच्चों के लिए 500 ब्रांड में 90000 से ज्यादा ऑप्शंस मौजूद है। वहीं, स्पोर्ट्स और वेस्टर्न वेयर के ढाई हजार से ज्यादा ब्रांड आपको ऑप्शंस में मिल जाएंगे। साथ ही फैशन और ब्यूटी केयर की रेंज में कम से कम 500 ब्रांड मौजूद है। इसी के साथ ही मिंत्रा फैशन ब्रांड ड्रेस ब्यूटी और फुटवियर में 75 हजार से ज्यादा ऑप्शन ग्राहकों को दिए जा रहे है।

36

पहले आओ पहले पाओ
मिंत्रा ने एंड ऑफ रीजन सेल के दौरान दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच अर्ली बर्ड शॉपर्स को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इंटरेस्टिंग डील्स दिए जाने का वादा किया है।
 

46

150-500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट
जो लोग मिंत्रा से पहली बार शॉपिंग करने का अनुभव ले रहे हैं उनके लिए कंपनी एक शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत उन्हें फ्री डिलीवरी के साथ-साथ पहले आर्डर पर 500 रुपये की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति अपने दोस्त को इस सेल से शॉपिंग करने के लिए इन्वाइट भेजता है तो उसे 150 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।

56

इन यूजर्स को मिलेगा 10+2% डिस्काउंट
इसके साथ ही एचडीएफसी डेबिट प्लस क्रेडिट कार्ड की यूजर्स के लिए कंपनी एक और ऑफर लाई है जिसके तहत इस कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% की छूट दी जाएगी। साथ ही ईएमआई यूजर्स के लिए 2% एक्स्ट्रा छूट भी दी जाएगी।

66

कंपनी को है ढाई गुना मुनाफे का अनुमान
एंड ऑफ रीजन सेल को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें ढाई गुना से ज्यादा मुनाफा देखा जा रहा है। खासकर टियर-2 शहरों में ज्यादा ऑर्डर्स मिलने की उम्मीद है। वहीं, कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए मिंत्रा ने जल्द से जल्द अपने यूजर्स की डिलीवरी करवाने के लिए डिलीवरी पार्टनर के क्राइटेरिया को 4 गुना तक बढ़ाया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos