अब WhatsApp पर भी देख सकेंगे Instagram Reels, नए अपडेट में ऐसे बदल जाएगा चैटिंग का तरीका

टेक डेस्क: क्या आपको इंस्टाग्राम रील्स काफी पसंद है? लेकिन इन्हें देखते हुए अचानक WhatsApp पर किसी का मैसेज आ जाता हाउ और आपको इंस्टा या फेसबुक बंद करना पड़ जाता है? अब आपको ऐसी किसी समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है। दरअसल, WhatsApp जल्द ही अपने नए अपडेटेड वर्जन में लोगों की ये समस्या खत्म कर देगा। WhatsApp के इस नए अपडेट से जहां चैटिंग का तरीका और मजेदार बन जाएगा, वहीं आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 2:48 AM IST
16
अब WhatsApp पर भी देख सकेंगे Instagram Reels, नए अपडेट में ऐसे बदल जाएगा चैटिंग का तरीका

WhatsApp जल्द ही अपने नए अपडेटेड वर्जन को रोलऑउट करने वाला है। इसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसकी वजह से चैटिंग का तरीका और भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा। 

26

WhatsApp के इस नए अपडेट में सबसे पहला बदलाव जो होगा वो है एनिमेटेड स्टिकर्स का। WaBetaInfo नाम की  मुताबिक़, इस नए अपडेट में WhatsApp को थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर पैक्स का इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गई है। 

36

इस अपडेट में यूजर्स रियल टाइम में स्टिकर पैक का इस्तेमाल कर पाएंगे। जिससे चैट करते हुए आप मजेदार स्टिकर्स शेयर कर पाएंगे। अभी आप चैट के दौरान वही स्टिकर्स यूज करते हैं, जो ऐप में डाउनलोड किये गए हैं या इनबिल्ट हैं। 

46

अभी यूजर एनिमेटेड स्टिकर बनाने के लिए थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन नए अपडेट के बाद आपको इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी।  
 

56

इसके अलावा जो सबसे बड़ा बदलाव होगा वो ये कि लोग अब WhatsApp पर इंस्टाग्राम रील्स देख पाएंगे। इसके लिए ऐप में ख़ास टैब एड किया जाएगा। इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। 

66

बताया जा रहा है कि WhatsApp के ये अपडेट्स ब्राजील, ईरान और इंडोनेशिया में शुरू हो गए हैं। हालांकि, अभी भारत में इसे लांच नहीं  किया गया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में रोलऑउट कर दिया जाएगा।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos