टेक डेस्क: अभी तक हम सभी WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग और वीडियो-ऑडियो कॉल के लिए करते थे। WhatsApp के जरिये आप किसी को वीडियोज और फोटोज भी सेंड कर सकते हैं। लेकिन अब WhatsApp के इस्तेमाल का तरीका और कारण बदल गया है। आप WhatsApp पर अपने सगे-संबंधियों का हालचाल जानने की जगह अब अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन और स्थिति का पता लगा सकते हैं। जी हां, भारतीय रेलवे ने अब यात्रियों को WhatsApp के जरिये एक नया फीचर दिया है, जिसमें यात्री WhatsApp पर PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही इसपर आपके सफर की सारी जानकारी भी मिल जाएगी।