टेक डेस्क : टेक्नोलॉजी फ्रेंडली लाइफ में जब भी हमारे दिमाग में कोई सवाल आता है तो हम सीधा Google पर जाकर सर्च करने लगते हैं। दुनियाभर में अरबों लोग गूगल का इस्तेमाल करते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमने जो गूगल पर सर्च किया है, वह कोई भी हमारी सर्च हिस्ट्री में जाकर देख लेता है। ऐसे में ना चाहते हुए भी आपकी प्राइवेसी सबके सामने आ जाती है। लेकिन अब आपको और टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप अपनी गूगल हिस्ट्री को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं। यानी कि अब बेझिझक आप अपना कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल अपने पेरेंट्स या अपनी गर्लफ्रेंड को दे सकते हैं बिना इस डर के कि कोई आपकी गूगल हिस्ट्री चेक कर लेगा। किस तरह से आप अपने गूगल को पासवर्ड प्रोटेक्टेड कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं...