यह भी ध्यान रखें कि ये प्रोटेक्शन केवल मेरा Google Activity page पर काम करती है। आपकी एक्टिविटी से संबंधित जानकारी अभी भी Google सर्च बार पर दिखाई दे सकती हैं। इससे बचने के लिए आप activity history डिलीट कर सकते है या फिर “Activity controls page” से पूरी तरह से बाहर निकलने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।