कनाडा में 350 रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप
अपूर्व मेहता की कंपनी इंस्टाकार्ट ने कनाडा में 350 रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप किया है। इसकी पहुंच 25 हजार बड़े ग्रॉसरी स्टोर्स और कंपनियों तक है। इनमें अल्बर्स्टन, बिग लॉट्स, सी एंड एस होलसेल ग्रॉसर्स, कॉस्टको, प्राइस चॉपर, लॉबला कंपनीज, पेट्को, प्यूबलिक्स, सेफवे, सैम्स क्लब, स्प्राउट्स फार्मर्स मार्केट, टारगेट कॉरपोरेशन और वेगमान्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं।