5000mAh की बैटरी और क्वाड कैमरा सेटअप के साथ Oppo A52 लॉन्च, जानें फीचर और कीमत

टेक डेस्क. ओपो ने अपनी अपकमिंग ए-सीरीज़ स्मार्टफोन Oppo A52 को लॉन्च कर दिया है। फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन दो रंग के विकल्पों में आता है। इस फोन में 4 रियर कैमरे के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खाशीयत है इसकी बैट्री जो दमदार 5,000 एमएएच के साथ आता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 11:32 AM IST / Updated: Apr 21 2020, 05:33 PM IST
19
5000mAh की बैटरी और क्वाड कैमरा सेटअप के साथ Oppo A52 लॉन्च, जानें फीचर और कीमत

Oppo ने इस फोन को चीन में अपनी वेबसाइट पर 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 17,300 रुपये) है। 

29

फोन दो रंग के विकल्पों में आता है। अभी यह सिर्फ चीन में सेल के लिए उपलब्ध है।
 

39

Oppo A52, Android 10 पर आधारित ColourOS 7.1 पर चलाता है। इसमें 6.5 इंच का FULL HD डिस्प्ले है।

49

फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर काम करता है। Oppo A52 में 8GB की LPDDR4x RAM दी गई है।

59

कैमरों की बात करें तो इस फोन में रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 12-मेगापिक्सल सेंसर और सेकेंडरी कमरा 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ उपलब्ध है। फ्लैश के साथ ये चारो कैमरे आयताकार कैमरा मॉड्यूल में सेट किए गए हैं। अन्य दो कैमरा 2-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ हैं। 

69

वहीं ओप्पो ए52 के फ्रंट में एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
 

79

फोन में 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

89

बैटरी की बात करें तो Oppo A52 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। फोन में 5,000 mah की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

99

अगर फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात करें तो Oppo A52 में सेंसर पावर वटन में फिट किया गया है। वहीं फोन का वजन 192 ग्राम है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos