Realme ने लॉन्च किया इयरबड्स से लेकर हेयर ट्रिमर और ड्रायर तक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

टेक डेस्क : चाइनीज कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी आए दिन अपने एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करती रहती है, वह भी कम कीमत में। अब इससे आगे बढ़ते हुए रियल में ने कई सारे और भी प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। जिसमें इयरबड्स से लेकर हेयर ड्रायर और ट्रिमर तक शामिल है। आइए आपको बताते हैं इन प्रोडक्ट की खासियत और उनकी कीमत के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2021 6:11 AM IST
15
Realme ने लॉन्च किया इयरबड्स से लेकर हेयर ट्रिमर और ड्रायर तक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

रियलमी ट्रिमर
रियलमी ने हाल ही में अपना ट्रिमर लॉन्च किया है। यानी दाढ़ी सेट करने के लिए अगर आप कोई ट्रिमर की तलाश कर रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह आपको 1999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इसमें 10 एमएम 20 एमएम और 40 एमएम के अलग-अलग लेंथ सेटिंग्स भी दिए गए ।हैं अगर आप इस समय को खरीदना चाहते हैं तो 5 जुलाई से यह ट्रिमर आपको रियलमी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट अमेज़ॅन और मेनलाइन स्टोर्स पर मिल जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस ट्रिमर को एक बार चार्ज करने के बाद आप 120 घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

25

रियलमी हेयर ड्रायर
इसके साथ ही कंपनी ने अपना हेयर ड्रायर भी लॉन्च किया है। जिसकी कीमत भी 1999 रुपये तय की गई है। यह 5 जुलाई से खरीदी के लिए उपलब्ध होगा। इस हेयर ड्रायर में 14 वॉट का मोटर दिया गया है जो 13.8mps की रफ्तार से तेज हवा देता है। इसमें आपको दो ऑप्शन भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि यह 5 मिनट के अंदर आपके बालों को क्विक ड्राई कर देता है। साथ ही इसमें खास फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए three-layer मैश आपको उसमें मिलता है यानी आपके बालों को हेयर ड्रायर करने के बाद भी बाल अंदर से ड्राई नहीं होंगे और रूखे नहीं देखेंगे।

35

2 वायरलेस इयरफोन लॉन्च
रियलमी ने Dizo GoPods D true और Dizo वायरलेस नेकबैंड इयरफोन भारत में लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत क्रमशः 1,599 और 1,499 रुपये है। Dizo GoPods D true वायरलेस इयरफोन 14 जुलाई को दो रंगों (ब्लैक एंड व्हाइट) में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Dizo वायरलेस नेकबैंड इयरफोन 7 जुलाई को बिक्री के लिए आएगा और यह चार रंगों - ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और नारंगी रंग में उपलब्ध होंगे। दोनों प्रोडेक्ट शुरुआत में रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे, लेकिन कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाले हफ्तों में इसकी ऑफलाइन सेल भी होगी। 

45

Realme Buds 2 Neo
Realme ने अपने अग्रेटेड Buds 2 Neo भी लॉन्च किए है। जिसकी भारत में कीमत 499 रुपये रखी गई है। ये आपको  रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और मेनलाइन पर खरीदी के लिे उपलब्ध है। ये बड्स ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है। इसमें एक 11.2mm डायनेमिक ड्राइवर पैक हैं। Realme का दावा है कि इयरफोन में आपको भारी बास मिलेगा। 

55

रियलमी के 3 धांसू इयरफोन 
Realme Buds 2 Neo के लॉन्च के साथ, कंपनी के पास अब तीन सरल और वायर्ड इयरफोन हैं। आज लॉन्च किए गए बड्स के अलावा, Realme के पास Realme Buds Classic है जिसकी कीमत 399 रुपये है और Realme Buds 2 है जिसकी कीमत 599 रुपये है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos