यह Redmi ब्रांड का पहला नॉइज रिडक्शन हेडसेट है। ऑफिशियल टीजर मे देखा गया है कि ये प्रो-लेवल फ्लैगशिप नॉइज रिडक्शन परफॉर्मेंस, डीप नॉइज रिडक्शन और थ्री-स्पीड एक्टिव नॉइज रिडक्शन मोड सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि, AirDots 3 Pro अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ आता है, जो सबसे कम लेटेंसी नॉइज रिडक्शन हेडसेट हो सकता है।