टेक डेस्क : बिना वायर वाले ईयरफोन या Earbuds आजकल सभी को बहुत पसंद हैं। म्युजिक सुनने से लेकर वीडियो कॉलिंग में इसका यूज काफी किया जाता है। वैसे तो ईयरबड्स को लेने के लिए ग्राहकों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते है, लेकिन बुधवार को Xiaomi के सपोर्ट वाली कंपनी Redmi ने अपना धांसू AirDots3 Pro ईयरबड लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Note 10 series का अपना नया स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। तो चलिए आपको बताते हैं, इस शानदार ईयरबड के बारे में...