ATM से रिचार्ज करें अपना Jio नंबर, मशीन में कार्ड डाल बस करना होगा ये 1 काम

टेक डेस्क : रिलायंस जियो देश का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला नेटवर्क है। बेहतरीन सर्विस, कम दाम में कॉलिंग और इंटरनेट का मजा लेने के लिए ग्राहक भी इसे सबसे ट्रेस्टेड कंपनी मानते है। जियो भी अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई ऑफर लेकर आता रहता है। हाल ही जियो एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिससे आपको रिचार्ज करवाने के लिए दुकान पर जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। जी हां, अब आप अपने जियो फोन को खुद रिजार्च कर सकते हैं, वो भी अपने एटीएम की मदद से। ऑनलाइन रिचार्ज के इस दौर में अभी भी ऐसे कई लोग है जो दुकानों पर जाकर ही मोबाइल नंबर रिचार्ज कराते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो एटीएम के जरिए रिचार्ज करने की यह सुविधा लेकर आया है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप एटीएम कार्ड के जरिए अपना फोन रिचार्ज कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 9:42 AM IST

17
ATM से रिचार्ज करें अपना Jio नंबर, मशीन में कार्ड डाल बस करना होगा ये 1 काम

फोन-पे, गूगल-पे या पेटीएम से रिजार्च के बारे में आपने बहुत सुना होगा और इसे यूज भी किया होगा। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे जियो का ऐसा प्लान जिसके जरिए आप अपने एटीएम कार्ड से भी अपना फोन रिचार्ज कर सकते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)

27

जी हां भारत की सबसे बड़ी मोबइल नेटवर्क कंपनी जियो एक ऐसी सुविधा लेकर आई है, जिसके जरिए आप अपने बैंक के एटीएम कार्ड से भी अपने फोन नें बैलेंस डाल सकते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)

37

हालांकि एटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपके पास State Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank, Citibank, DCB Bank, AUF Bank, और Standard Chartered Bank का एटीएम होना चाहिए। शुरुआत में जियो इन 9 कंपनियों के कार्ड पर ही ऑफर दे रहा है।
(फोटो सोर्स- गूगल)

47

ATM से जियो नंबर रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप अपने कार्ड को एटीएम मशीन में डालें। उसके बाद दिए गए मैन्यू में Recharge ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
(फोटो सोर्स- गूगल)

 

 

57

इसके बाद वह आपसे आपका मोबइल नंबर मांगेगा। इसके बाद आप अपना 10 डिजिट का मोबइल नंबर एटीएम मशीन में डालें। 
(फोटो सोर्स- गूगल)

67

मोबाइल नंबर एंटर करने बाद आपको अपना एटीएम पिन डालना होगा। इसके बाद आपको जितने रुपए का रिचार्ज करना है उतना ही अमाउंट एटीएम मशीन में एंटर करें। 
(फोटो सोर्स- गूगल)

77

अमाउंट डालने के बाद रिचार्ज कन्फर्म करने के लिए एंटर का बटन दबाएं। इसके बाद आपका जियो नंबर रिचार्ज हो जाएगा और उतना ही अमाउंट आपके बैंक से कट जाएगा। 
(फोटो सोर्स- गूगल)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos