2,500 मेगावाट से बढ़कर 2,13,000 मेगावाट हुई क्षमता
बीते 10 सालों में, नीति केंद्रित पहल के साथ-साथ Project स्थापित करने की कॉस्ट में भारी गिरावट से वैश्विक स्तर पर आरटीएसपीवी के इस्तेमाल में जबरदस्त तेजी आई है। 2006 और 2018 के बीच, RTSPV की स्थापित क्षमता 2,500 मेगावाट से बढ़कर 2,13,000 मेगावाट पहुंच गई है।( फाइल फोटो)