सही साइज का कवर खरीदें
आप अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़े खरीदते हैं, ताकि वे न ढीले रहें और न टाइट। पहनने में कम्फर्ट हों। ऐसा ही ध्यान लैपटॉप का कवर खरीदते समय रखें। हर कंपनी अपने प्रोडक्ट के हिसाब से उसका कवर डिजाइन कराती है। लैपटॉप में अगर टाइट कवर यूज करेंगे, तो पार्ट्स टूटने का डर हो सकता है। वहीं, ढीला कवर होने पर लैपटॉप आपके हाथ से स्लिप मार सकता है।