Techno Phantom X2 : कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन ने लूटी महफिल, कैमरा, बैटरी, फीचर, प्राइज सब धांसू

Published : Jan 02, 2023, 03:29 PM ISTUpdated : Jan 02, 2023, 03:34 PM IST

टेक डेस्क : नए साल की शुरुआत होते ही टेक्‍नो (Tecno) ने इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन ‘टेक्‍नो फैंटम एक्‍स2' (Tecno Phantom X2 5G) लॉन्‍च कर दिया है। कर्व्ड डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन मिड प्रीमियम रेंज में भारत में लॉन्‍च किया गया है। इसका कैमरा जबरदस्त है और डिजाइन, फीचर, बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशंस धांसू। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि Tecno Phantom X2 5G मीडियाटेक Dimensity 9000 5G प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन है। 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर इस प्रोसेसर को तैयार किया गया है। Photos में टेक्‍नो फैंटम एक्‍स2 स्मार्टफोन की प्राइज और फीचर्स..  

PREV
15
Techno Phantom X2 : कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन ने लूटी महफिल, कैमरा, बैटरी, फीचर, प्राइज सब धांसू

Tecno Phantom X2 5G प्राइज
यह स्मार्टफोन को स्टारडस्ट ग्रे और मूनलाइट सिल्वर में मार्केट में उतारा गया है। यह सस्ता और किफायती है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 39,999 रुपए है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस फोन को खरीद सकते हैं। अमेजन के साथ स्टोर पर यह फोन उपलब्ध है। 9 जनवरी तक Tecno Phantom X2 खरीदने वाले 100 लकी ग्राहकों के पास Tecno Phantom X3 फ्री में पाने का मौका है। 

25

कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट
Tecno Phantom X2 में डबल कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। 6.8 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले के साथ P3 वाइड कलर गेमट का सपोर्ट भी इस फोन में है। इस स्मार्टफोन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी कस्टमर को मिलेगा। डिस्प्ले की मजबूती के लिए इसे TUV SUD A रेटिंग मिली है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट दिया गया है और फ्रेम मेटल का है। 

35

256 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 
4nm मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर वाला यह दुनिया का पहला फोन है। फोन में Arm Cortex-X2 है, जिसकी क्वॉक स्पीड 3.05GHz की है। बेस्ट गेमिंग एक्सेपिरंयस के लिए इसमें HyperEngine 5.0 कंपनी ने दिया है। इस फोन में 115G बैंड्स और डुअल सिम एक्टिव सपोर्ट है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन है।

45

बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट कैमरा
Tecno Phantom X2 बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन बताया जा रहा है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का RGBW(G+P) है। इसके साथ OIS अल्ट्रा क्लियर नाइट कैमरा सपोर्ट भी है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन के कैमरे के साथ हाइब्रिड इमेज स्टेबलाइजेशन, डुअल वीडियो, वीडियो फिल्टर, वीडियो एचडीआर, 4K टाइम लैप्स, 960FPS स्लो मोशन जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। 

55

5160mAh की बैटरी
इस फोन में 5160mAh की बैटरी है, जिसको लेकर दावा है कि इसे 25 दिनों के स्टैंडबाय पर रखा जा सकता है। एक बार बैटरी चार्ज कर लगातार 23 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं। इस फोन के साथ 45W का चार्जर मिल रहा है। दावा है कि सिर्फ 20 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें
स्मार्टफोन खरीदते वक्त दिखाएं अक्लमंदी, न टूटने का डर रहेगा, न खोने की टेंशन

Samsung की इस Smart TV के साथ घर लाइए 1,54,999 रुपए वाला फोन, बिल्कुल मुफ्त


 

Recommended Stories