टेक डेस्क : नए साल की शुरुआत होते ही टेक्नो (Tecno) ने इस साल का अपना पहला स्मार्टफोन ‘टेक्नो फैंटम एक्स2' (Tecno Phantom X2 5G) लॉन्च कर दिया है। कर्व्ड डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन मिड प्रीमियम रेंज में भारत में लॉन्च किया गया है। इसका कैमरा जबरदस्त है और डिजाइन, फीचर, बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशंस धांसू। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि Tecno Phantom X2 5G मीडियाटेक Dimensity 9000 5G प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन है। 4 नैनोमीटर प्रोसेस पर इस प्रोसेसर को तैयार किया गया है। Photos में टेक्नो फैंटम एक्स2 स्मार्टफोन की प्राइज और फीचर्स..