iQoo 9 Pro, iQoo 9, और iQoo 9SE स्मार्टफोन भारत में 23 फरवरी को लॉन्च किए जाएंगे। लाइनअप में बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट एडिशन स्मार्टफोन भी शामिल होगा, जो कि iQoo 9 Pro BMW एडिशन हो सकता है। कंपनी के पिछले स्मार्टफोन्स की तरह iQoo 9 सीरीज को भी Amazon पर बेचा जाएगा।