Tips & Tricks: क्या चार्ज करते ही खत्म हो जाती है बैटरी? स्मार्टफोन की सेटिंग्स में करें बस ये 4 बदलाव

टेक डेस्क: आज के समय में लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन्स में ही बिताते हैं। सुबह उठने के बाद सबसे पहला काम फोन चेक करना ही होता है। लोग रात में ही यूज के बाद फोन को चार्ज में लगा देते हैं ताकि पूरे दिन उनके फोन को चार्ज ना करना पड़े। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फोन की बैटरी तुरंत ड्रेन हो जाती है। फोन गर्म होने लगता है और आपको बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है। ऐसे में लोगों को ऐसा लगता है कि उनका फोन खराब हो गया है। इसलिए वो नए फोन की जिद करने लगते हैं। अगर आपके फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको नया फोन लेने की जरुरत नहीं है। सिर्फ अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और उसमें चार बदलाव करें। इससे आपके फोन की बैटरी की उम्र बढ़ जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 7:05 AM IST
17
Tips & Tricks: क्या चार्ज करते ही खत्म हो जाती है बैटरी? स्मार्टफोन की सेटिंग्स में करें बस ये 4 बदलाव

स्मार्टफोन्स खरीदने के कुछ समय बाद ही उसमें बैटरी की दिक्कत आने लगती है। बैटरी काफी जल्दी खत्म होने लगती है। आपको बता  दें कि फोन में जब ज्यादा ऐप्स हो जाते हैं, तो ुकि एक्टिविटी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में बैटरी की खपत बढ़ जाती है। 
 

27

कई बार जब हम फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं तब भी इसकी बैटरी खत्म होने लगती है। बैटरी जल्दी खत्म होता देख हमें लगता है कि हमारा फोन खराब हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर हम फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं। 

37

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की सबसे बड़ी वजह है बैकग्राउंड ऐप्स। हम कोई ऐप यूज करने के बाद सीधे बैक कर देते हैं। और फोन को रख देते हैं। लेकिन ये ऐप बैकग्राउंड में चलता रहता है। ऐसे में ये एक्टिव ऐप्स काफी बैटरी खाते हैं। 
 

47

बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करने के लिए सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद बैटरी यूसेज में जाकर देखें कि कौन सी ऐप सबसे ज्यादा बैटरी इस्तेमाल कर रही है। यहां से आप ऐप को फाॅर्स स्टॉप कर सकते हैं। साथ ही अगर ये ऐप ज्यादा जरुरी नहीं है तो इसे सीधे अनइंस्टाल कर दें। 
 

57

 फोन की बैटरी खत्म होने में सबसे बड़ा योगदान लोकेशन ऑन होने का भी होता है। अगर आपके फोन में GPS ऑन है तो ये भी बैटरी काफी यूज करता है। कई ऐप्स भी आपकी लोकेशन ट्रैक करती है। इसमें बैटरी ज्यादा लगता है। ऐसे में यूज के बाद लोकेशन ऑफ कर दें। 
 

67

इसके अलावा अगर फोन की बैटरी खत्म होने से बचाना है तो अपने फोन की ब्राइटनेस को कम रखें। अगर फोन की ब्राइटनेस ज्यादा है तो ये बैटरी ज्यादा खाएगी। इसे सेव करने के लिए इसे कम कर दें। अब कई स्मार्टफोन्स ने डार्क मोड दे दिया है। इससे भी बैटरी की खपत काफी कम हो जाती है। 

77

जब आप फोन अनलॉक करते हैं और यूज के बाद उसे वापस रखते हैं तो कुछ देर के लिए फोन अनलॉक ही रहता है। ऐसे में अपने स्क्रीन टाइम को सेट करें। जिससे यूज के बाद तय समय पर फोन अपने आप लॉक हो जाए और स्क्रीन ऑफ हो जाए। जैसे 10 से 15 सेकंड तक अगर फोन यूज ना हो तो स्क्रीन ऑफ हो जाए। इससे भी भी बैटरी की बचत होती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos