होली खेलते हुए मोबाइल में चला गया है पानी? इन आसान Tips को फोलो कर सुरक्षित कर लें अपना महंगा फोन

टेक डेस्क: होली का त्योहार यानी हुंड़दंग का त्योहार।  लोग एक-दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं। जिन्हें रंग खेलने का मन नहीं होता उन्हें भी जबरदस्ती रंग में सरोबार कर दिया जाता है। ऐसे में कई बार लोगों के साथ दुर्घटना भी हो जाती है। मान लीजिये आप घर से बाहर किसी काम से ही निकले हो। लेकिन किसी ने पीछे से आप पर रंग की बाल्टी पलट दी। और आपकी जेब में आपका मोबाइल रखा हो? पड़ गया ना आपको महंगा? आज हम आपको उपाय बताने जा रहे हैं जिससे अगर मोबाइल में पानी चला जाए तो भी आप अपना फोन बचा लेंगे। आपको सिर्फ कुछ आसान चीजें होली के दौरान फॉलो करनी है... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2021 3:33 AM IST

17
होली खेलते हुए मोबाइल में चला गया है पानी? इन आसान Tips को फोलो कर सुरक्षित कर लें अपना महंगा फोन

आज के समय में लोगों के पास काफी महंगे फोन हैं। इनमें एक स्क्रैच आ जाने पर लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में जरा सोचिये अगर इन फोन में पानी चला जाए तो क्या होगा? होली का त्योहार तो है कि ऐसा कि आप किसी को कुछ बोल भी नहीं पाएंगे। ऐसे में अपने फोन को ही सुरक्षित करना बेहतर है।  

27

सबसे पहले तो कोशिश करें कि होली के दिन अपने मोबाइल को पहले से ही प्लास्टिक कवर में सिक्योर कर लें। ये सबसे सुरक्षित तरीका है। अगर आपका फोन पहले से ही प्लास्टिक कवर में होगा तो फोन में पानी जाने का कोई चांस ही नहीं रह जाएगा।  
 

37

लेकिन अगर आपने फोन को प्लास्टिक कवर में नहीं डाला है तो? ऐसी स्थिति में अगर आपके मोबाइल में पानी चला गया है तो सबसे पहले अपने फोन की बैटरी निकाल दें। अगर फोन में इनबिल्ट बैटरी है तो किसी शॉप में जाकर बैटरी निकलवाएं।  
 

47


इसके बाद बैटरी और फोन को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें। लेकिन यहां ध्यान दें कि उसे ज्यादा देर के लिए धूप में ना रखें। इससे आपके फोन की बैटरी के खराब होने के चांसेस बढ़ जाएंगे। 

57

अगर मोबाइल में रंग चला गया है तो उसे सूखे कपड़े से पोंछे। इसके बाद मोबाइल को चावल के बोरे में डाल दें। इससे चावल फोन के मॉइस्चर को सोख लेगा। कुछ देर बाद फोन को निकालें और फिर इसे ऑन करें। 
 

67

ये तो हुए फोन में पानी जाने पर करने वाले उपाय। अब आपको बताते हैं कि अगर फोन में पानी जाए तो क्या नहीं करना चाहिए। अगर फोन में पानी गया है तो भूल से भी उसे ड्रायर से ना सुखाएं। अगर ऐसा किया तो आपका फोन खराब हो जाएगा।  

77


इसके अलावा कभी भी मोबाइल में पानी जाने के बाद उसे ऑन करने की कोशिश ना करें। ऐसा करना आपके फोन को हमेशा के लिए डैमेज कर देगा। फिर आप लाख चाहेंगे उसके बाद भी आपका फोन ठीक नहीं होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos