आज के समय में लोगों के पास काफी महंगे फोन हैं। इनमें एक स्क्रैच आ जाने पर लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में जरा सोचिये अगर इन फोन में पानी चला जाए तो क्या होगा? होली का त्योहार तो है कि ऐसा कि आप किसी को कुछ बोल भी नहीं पाएंगे। ऐसे में अपने फोन को ही सुरक्षित करना बेहतर है।