HP Victus 16
अगर आप बाजार में 16 इंच के गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हैं तो एचपी का विक्टस लाइनअप एक बेहतरीन विकल्प है। HP Victus 16-Eo351Ax, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 16.1 इंच की बड़ी फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। यह Ryzen 7 5800H द्वारा संचालित है जिसे 16GB RAM (3200 Mhz) और 512GB M.2 SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4GB VRAM के साथ Nvidia GeForce RTX 3050 GPU है। इस आर्टिकल को लिखने के समय लैपटॉप की कीमत 81,490 रुपये है।