Tecno Spark 8C
नई Tecno Spark 8C को भारत में 7,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। 8,000 रुपए के तहत, बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच के डिस्प्ले जैसे 90Hz रिफ्रेश रेट, कम से कम 6GB रैम (मेमोरी फ्यूजन वर्चुअल रैम फीचर के साथ), AI- इनेबल्ड डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसी कुछ फीचर्स से लैस आता है।