इस Trick से TV पर चला सकते हैं WhatsApp, 1 तरीके से पुराने TV को बदल दें लाखों के स्मार्ट टीवी में

टेक डेस्क: आज का दौर स्मार्ट चीजों का है, चाहे मोबाइल हो या टीवी। हर कुछ स्मार्ट हो गया है। लोगों के घरों में अब स्मार्ट टीवी ही दिखता है। मार्केट में इन टीवी की कीमत 13 हजार से शुरू होकर लाखों तक जाती है। पहले के दौर में लोगों के घरों में ब्लैक एंड व्हाइट टीवी हुआ करता था। फिर ये कलर हुआ और अब तो स्मार्ट एलईडी टीवी का ज़माना है। लोग ऑनलाइन अच्छे डिस्काउंट पर स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं। लेकिन अगर आपके घर में पुराना नॉर्मल टीवी सेट पड़ा है, तो आप इसे भी आसानी से स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। एक ट्रिक के बाद आपका नॉर्मल टीवी स्मार्टफोन बन जाएगा और आप इसमें ऑनलाइन वीडियो से लेकर गेम तक खेल पाएंगे। साथ ही आप टीवी पर ही WhatsApp भी चला सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कैसे आपका पुराना टीवी बन जाएगा स्मार्टटीवी... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 7:48 AM IST
19
इस Trick से TV पर चला सकते हैं WhatsApp, 1 तरीके से पुराने TV को बदल दें लाखों के स्मार्ट टीवी में

अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने के लिए आपको सबसे पहले चेक करना होगा कि आपके पुराने टीवी में HDMI पोर्ट है या नहीं। क्यूंकि इस ट्रिक में सिर्फ HDMI पोर्ट वाले टीवी ही स्मार्ट सकते हैं। 

29

ऑनलाइन आप Chromecast नाम की डिवाइज भी खरीदें। इसकी कीमत एक हजार से पंद्रह सौ तक होती है। इसे वायरलेस क्रोमकास्ट एयरप्ले डोंगल के नाम से जाना जाता है। 

39

सबसे पहले नॉर्मल टीवी को ऑन करें और इसके HDMI पोर्ट में आप Chromecast डिवाइज को कनेक्ट करें। ये पोर्ट आपके टीवी के बगल में या पीछे मिल जाएगा। 

49

अब क्रोमेकास्ट डिवाइज में चार्जर की पिन लगा कर पावर ऑन करें। आप डेटा केबल भी यूज कर सकते हैं। जैसे ही इसमें बिजली आएगी इसमें लाइट जल जाएगी। 

59

अब टीवी के रिमोट से HDMI पोर्ट को सिलेक्ट करें, जिसमें गूगल का क्रोमेकास्ट डिवाइज लगा हुआ है। इसके बाद अब अपने स्मार्टफोन को लें और वाईफाई ऑन करें। 

69

इसमें नीचे कास्ट ऑप्शन होगा। वहां क्लिक कर अपने टीवी सेट के नाम पर क्लिक करें। आपका टीवी और मोबाइल अब कनेक्ट हो गया है। 

79

कई फोन में कास्ट का ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में प्ले स्टोर से गूगल क्रोमकास्ट ऑप्शन सर्च करें और इसे इनस्टॉल करें। इसके जरिये भी आपका फोन टीवी से कनेक्ट हो जाएगा। 

89

अब आप अपने फोन में जो भी देखेंगे वो टीवी पर चलेगा। आप चाहें तो टीवी पर व्हाट्सएप भी चला सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक भी टीवी पर दिखाई देगा। 

99

तो देखा आपने कितनी आसानी से आपने पुराने टीवी को स्मार्टटीवी में बदल दिया। फोन से चलने वाले ये फीचर्स महंगे  टीवी में आते हैं। लेकिन इस ट्रिक से आपका सस्ता टीवी भी वैसे ही फंक्शन करने लगेगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos