Twitter दे रहा पैसे कमाने का सुनहरा अवसर, कंपनी ले आई नया फीचर, जान लें कैसे करना है यूज

Twitter एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से लोग किसी भी मुद्दे पर अपने विचार शेयर कर सकते हैं। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से ये ऐप लगातार नए फीचर्स लेकर आ रहा है। इसी बीच ट्विटर एक नया फीचर Tip Jar लेकर आया है। हालांकि, ये फीचर्स अभी सीमित लोगों के लिए ही है। इससे पहले कंपनी ने Twitter Spaces फीचर्स को सभी के लिए शुरू किया है।

Asianet News Hindi | Published : May 7, 2021 10:38 AM IST
17
Twitter दे रहा पैसे कमाने का सुनहरा अवसर, कंपनी ले आई नया फीचर, जान लें कैसे करना है यूज

बताया जा रहा है कि ये फीचर Twitter यूजर्स को पैसे कमाने में मदद करेगा। इसकी मदद से आप उन ट्विटर अकाउंट को टिप दे सकते हैं, जिनके कंटेंट आपको पसंद हों। इस फीचर को सेटअप करने के बाद twitter हैंडल के फॉलो बटन के बगल में पैसे का आइकॉन बना हुआ दिखेगा। 

27

क्या है इसका उद्देश्य? 

ट्विटर की मानें तो ये एक-दूसरे को पैसे भेजने और पाने का आसान तरीका है। इसमें यानी की Tip Jar में Bandcamp, Pateron, Paypal, Venmo और  Cash App का भी सपोर्ट दिया गया है। यानी की अगर आप इस नए फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले कंफर्म कर लें कि इन प्लेटफॉर्म पर आपका अकाउंट जरूर हो। तभी आप पैसे रिसीव कर सकेंगे।  

37

ट्विटर पर मिलने वाले पैसे में नहीं होगा कंपनी का कोई हिस्सा 

Twitter की ओर से ये भी कहा गया है कि इस टिप जार के जरिए, जो पैसे एक यूजर से दूसरे यूजर को भेजे जाएंगे उसमें ट्विटर का कोई हिस्सा नहीं होगा। एंड्रॉयड सेट में Tip Jar फीचर Spaces में भी काम करेगा। ये ट्विटर का लाइव ऑडियो बेस्ड फीचर है और इन दिनों ये काफी पॉपुलर है। 

47

क्यों की गई टिप जार की शुरुआत? 

Twitter की ओर से कहा गया कि इस प्लेटफॉर्म पर लोग बातचीत करते हैं, इसलिए कंपनी एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए रीट्वीट, लाइक्स और फॉलो से ज्यादा करना चाहती है। इसी वजह से टिप जार की शुरुआत की गई। कंपनी ने कहा कि ट्विटर के अंदर लोगों को पैसे दे कर सपोर्ट करने की राह में ये पहला कदम है। 

57

पहले किनके लिए दिया गया है फीचर

कंपनी की मानें तो फिलहाल ये फिचर लिमिटेड लोगों के साथ टैस्ट किया जा रहा है। ये फिलहाल English में है और आने वाले समय में और भी लैंग्वेज सपोर्ट दिया जाएगा। फिलहाल, ये चुने हुए जर्नलिस्ट, एक्सपर्ट्स, क्रिएटर्स और नॉन प्रॉफिट्स को ये फीचर दिया गया है और जल्द ही इसे और लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। 

67

सेटअप करने के लिए क्या करना होगा? 

Tip Jar को सेटअप करने के लिए पहले प्रोफाइल एडिट ऑप्शन में जाना है। यहां सबसे नीचे टिप जार लिखा मिलेगा। इसे अनेबल करना है। इसके बाद आपको पेमेंट मेथड एंटर करना है। इसके बाद टिप जार फीचर तैयार है। अगर आपको ये फीचर मिला होगा तो आपके नाम के आगे ये फीचर में दिखेगा और यहां क्लिक करके कोई ट्विटर यूजर आपको पैसा भेज सकता है। 

77

Super Follow लाने की तैयारी में भी है ट्विटर 

इसके अलावा आने वाले समय में कंपनी ट्विटर अकाउंट के खास कंटेंट को एक्सेस करने के लिए Super Follow भी लाने की तैयारी कर रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos