टेक डेस्क: आज के समय में लगभग हर शख्स जिसके पास स्मार्टफोन है, WhatsApp चलाता है। कई लोगों को अब पर्सनल के अलावा बिजनेस पर्पस के लिए भी WhatsApp रखना पड़ता है। ऐसे में उन्हें दो अकाउंट चलाने पड़ते हैं। जिसकी वजह से उन्हें मज़बूरी में दो मोबाइल फोन रखने की जरुरत पड़ जाती है। दो मोबाइल कैर्री करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अलग-अलग स्मार्टफोन कंपनियां अब अपने यूजर्स को एक ही मोबाइल में दो अकाउंट चलाने का ऑप्शन दे रही है। ये हर ब्रांड के फोन में अलग नाम से सेटिंग में मौजूद है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे एक ही मोबाइल से आप दो अलग नंबर से WhatsApp चला सकते हैं।