अब सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए डेटा का वीकेंड पर करें इस्तेमाल, VI लेकर आया ये खास ऑफर

टेक डेस्क : प्रीपेड रिचार्ज प्लान के मामले में Jio, Airtel और Vi (Vodafone-Idea) जैसी टेलीकॉम कंपनियों में कड़ी टक्कर रहती है। तीनों कंपनियां एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए लगातार नए प्लान और ऑफर लाती रहती हैं। इसी कड़ी में Vi (Vodafone-Idea) अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। जिसकी मदद से आप अपने वीकेंड पर ज्यादा डेटा का यूज कर कई सारी मूवीज और बिंज वॉच कर सकते हैं। जी हां, अब सोमवार से शुक्रवार तक आपके प्लान के अनुसार बचे हुए डेटा का इस्तेमाल आप शनिवार और रविवार को कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं, इस प्लान की डीटेल्स..

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 4:08 AM IST

16
अब सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए डेटा का वीकेंड पर करें इस्तेमाल, VI लेकर आया ये खास ऑफर

बहुत सी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को प्रति दिन 1, 1.5, 2, 3 या यहां तक ​​कि 4 जीबी डेटा देती हैं। कई बार तो आपके प्लान के अनुसार आपका डेटा खत्म हो जाता है, लेकिन कई बार बच भी जाता है। 
(फोटो सोर्स- गूगल)

26

खासकर वर्किंग डे में जब आप डेली डेटा कोटा का उपयोग नहीं करते हैं, तो यह बर्बाद हो जाता है। लेकिन अब वीआई (वोडाफोन आईडिया) के पास इसके लिए एक समाधान है। जिसे वीकेंड रोलओवर कहा जाता है। 
(फोटो सोर्स- गूगल)

36

इसके जरिए आप सोमवार से शुक्रवार तक अनयूज्ड डेटा का यूज वीकेंड यानी की शनिवार और रविवार को कर सकते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)

46

आसान भाषा में समझाया जाए तो मान लें कि आपके पास एक ऐसा प्लान है जो आपको प्रतिदिन 2GB डेटा देती है। लेकिन आप प्रति दिन केवल 1GB डेटा का उपयोग करते हैं और 1GB डेटा बच जाता है। अब प्रति दिन 1GB बचा हुआ डेटा आपके वीकएंड किटी में शामिल हो जाएगा। सोमवार से शुक्रवार तक यह 5GB है। तो, शनिवार और रविवार को आप अपने 2GB के साथ ही सेव्ड 5GB डेटा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)

56

ये ऑफर केवल उन प्लान्स के लिए है, जो 249 रुपए से शुरु होते हैं। वीआई में ऐसे 9 अलग-अलग प्लान है, जो ये रोलओवर का ऑफर दे रहे हैं।
(फोटो सोर्स- गूगल)

66

इस रोलओवर ऑफर के साथ आप अपना वीकेंड और मजेदार बना सकते हैं और डेटा खत्म होने के की टेंशन भी आपको नहीं होगी, तो आज से ही वीआई यूजर अपने बचे हुए डेटा को वीकेंड के लिए संभाल कर रखें।
(फोटो सोर्स- गूगल)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos