महिला ने फेस मास्क पहनकर चेहरे से फोन को किया अनलॉक, वीडियो शेयर कर बताया तरीका

कोरोना महामारी के कारण फेस मास्क पहनना सरकार की ओर से अनिवार्य कर दिया गया है। अपने फोन्स को लॉक करने के लिए लोग फेस सिक्योरिटी का उपयोग करते हैं और अब फेस मास्क पहनकर इस लॉक से फोन को अनलॉक करना फ्रस्टेंटिंग हो सकता है। ऐसे में Iphones की ओर से इस समस्या को दूर करने के लिए पोसकोड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी बीच अब एक महिला ने पहले ही फेस मास्क पहने फोन को अनलॉक कर दिया और इसकी प्रक्रिया के बारे में वीडियो शेयर कर सभी को बताया है। टिकटॉक यूजर सैम ने शेयर किया वीडियो...
 

Asianet News Hindi | / Updated: May 17 2021, 10:30 AM IST

17
महिला ने फेस मास्क पहनकर चेहरे से फोन को किया अनलॉक, वीडियो शेयर कर बताया तरीका

टिकटॉक यूजर सैम, जिन्हें  @wavyy.bvby से भी जाना जाता है। ने इस समस्या को दूर करने का खुलासा किया है, जो कि आपके लिए काम कर सकती है। सैम के वीडियो को 7.5 मिलियन बार देखा गया है। उन्होंने बताया कि आपकी ऐप्पल सेटिंग में फेस आईडी और पासवर्ड के ऑप्शन पर जाएं। 
 

27

क्या है इसकी प्रक्रिया? 

इसके बाद Set Up an Alternative Appearance पर क्लिक करें। ये आपको फेस आईडी सेटअप के ऑप्शन पर ले जाएगा और बताएगा कि इसे कैसे करना है। 
 

37

एक गोले में फेस को करें रजिस्टर 

पहले आपको कैमरा फ्रेम में अपना फेस लाना है। फिर अपने सर को गोले में डाले ताकि सभी एंगल्स सही से दिख सके। पहली बार इसे आप फेस मास्क उतारकर करें और फिर अपना मास्क पहनकर गोले में इस प्रक्रिया को पूरा करें। 
 

47

1-2 मिनट तक करें इंतजार 

हालांकि, इस प्रक्रिया के दौरान कैमरा आपको फेस से मास्क हटाने के लिए कहता है, लेकिन कुछ एक या दो मिनट में वो आपके पहले फेस ID को स्केन कर इस प्रक्रिया को पूरा कर देगा। 

57

वीडियो को मिले 1.4 मिलियन लाइक्स

सैम के अनुसार, दूसरी बार स्केन करने के दौरान इसी स्टेप को एक बार फिर से दोहराएं। जब से इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तब से इसे 1.4 मिलियन लाइक्स और 13000 कमेंट्स मिले हैं। 
 

67

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे अलग-अलग रिएक्शन 

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि 'इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद, मैं हेल्थकेयर में काम करता हूं और मास्क के साथ पोसकोड टाइप करने में परेशानी होती है।'    
 

77

इसके साथ ही एक ने पूछा कि 'रुको, क्या ये काम करता है अगर आप दूसरा मास्क पहने तो?' क्योंकि बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने ऐसा किया पर वो इसे करने में सक्षम रही रहे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos