15 मई से Whatsapp कॉल्स समेत ये फीचर्स काम करने कर देंगे बंद, जानें क्या है इसकी वजह

Whatsapp की ओर से पिछले दिनों घोषणा की गई थी कि 15 मई तक अगर किसी ने भी व्हाट्सअप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं की तो अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा। कंपनी की ओर से कहा गया कि यूजर का अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा बल्कि वो कुछ फीचर का लाभ नहीं ले पाएगा। सभी फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर को व्हाट्सअप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करना होगा। यूजर्स को इस ऐप का उपयोग करने के लिए स्वीकार करनी होगी प्राइवेसी पॉलिसी...
 

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2021 2:00 PM IST

15
15 मई से Whatsapp कॉल्स समेत ये फीचर्स काम करने कर देंगे बंद, जानें क्या है इसकी वजह

Whatsapp ने प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा कि यूजर्स को व्हाट्सअप के सभी फीचर को उपयोग करने के लिए इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करना जरूरी है। हालांकि, अब कंपनी की ओर से कहा गया कि जो लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं उनका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा। लेकिन उसके लिए इसकी कुछ सुविधाएं सीमित कर दी जाएगी।

25

स्क्रीन पर पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए आएगा नोटिफिकेशन 

अगर यूजर प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं तो उसकी स्क्रीन पर उससे पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा। जब भी आप अपना ऐप ओपन करेंगे तो आपको पॉप अप्स मिलेंगे। स्क्रीन से हटाने के लिए आपको पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। इसके अलावा पॉलिसी को स्वीकार करने के बाद ही अपने मैसेज भेज सकेंगे। 

35

नहीं कर पाएंगे कॉल भी रिसीव 

कुछ हफ्तों के बाद व्हाट्सअप पर आप केवल लिमिटेड फीचर का ही लाभ उठा सकेंगे। इसमें आप कोई व्हाट्सअप कॉल रिसीव नहीं कर पाएंगे। कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा और ना ही मैसेज भेज पाएंगे। इतना ही नहीं किसी को कॉल भी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार ही करनी होगी। 

45

प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जनवरी में आया था नोटिफिकेशन 

Whatsapp की ओर से नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जनवरी में नोटिफिकेशन आ गया था। कंपनी की ओर से पहले 8 फरवरी तक डेडलाइन दी गई थी कि वो नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार कर ले। लेकिन सूचना साफ ना होने की वजह से इसमें बदलाव किया गया। 

55

सिग्नल और टेलीग्राम पर एक्टिव हो गए यूजर 

कई यूजर इस पॉलिसी को जानने के बाद सिग्नल और टेलीग्राम पर एक्टिव हो गए क्योंकि उन्होंने मान लिया था कि उनकी प्राइवेसी फेसबुक के साथ शेयर कर दी जाएगी। लेकिन व्हाट्सअप की ओर से बार-बार कहा गया कि उसकी डेटा नीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos