20 लाख 70 हजार अकाउंट किए बंद
वॉट्सऐप की दी गई जानकारी के मुताबिक व्यवसायिक हितों या अन्य कारणों से बिना परमीशन के ऑटोमैटेड या बल्क मैसेजेस भेजे जाने की वजह से 20 लाख 70 हजार अकाउंट बंद किए गए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने के दौरान वॉट्सऐप को 420 कंप्लेंट की गई थीं। इसमें अकाउंट सपोर्ट की 105, बैन अपील की 222, प्रोडक्ट सपोर्ट की 42, सिक्योरिटी की 17 और दूसरे सपोर्ट की 34 कंप्लेंट शामिल थीं।