WhatsApp ने बंद किए लाखों अकाउंट, आपने भी की है गलती तो अब हो जाएं सतर्क

टेक डेस्क। भारत में सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने अगस्त महीने में लाखों यूजर्स के अकाउंट बंद कर दिए हैं।  वॉट्सऐप ने यह कार्रवाई इंडिया के आईटी नियमों के खिलाफ जाने वालों के विरूद्ध की है। मंगलवार को जारी की गई वॉट्सऐप की मासिक रिपोर्ट से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है। यदि आप भी करते हैं ये काम तो सतर्क हो जाएं,  वॉट्सऐप आपका भी एकाउंट बंद कर सकता है..

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 1:54 PM IST / Updated: Oct 02 2021, 07:30 PM IST
15
WhatsApp ने बंद किए लाखों अकाउंट, आपने भी की है गलती तो अब हो जाएं सतर्क

20 लाख 70 हजार अकाउंट किए बंद 
 वॉट्सऐप की दी गई जानकारी के मुताबिक व्यवसायिक हितों या अन्य कारणों से बिना परमीशन के ऑटोमैटेड या बल्क मैसेजेस भेजे जाने की वजह से 20 लाख 70 हजार अकाउंट बंद किए गए हैं।  ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने के दौरान वॉट्सऐप को 420 कंप्लेंट की गई थीं। इसमें अकाउंट सपोर्ट की 105, बैन अपील की 222, प्रोडक्ट सपोर्ट की 42, सिक्योरिटी की 17 और दूसरे सपोर्ट की 34 कंप्लेंट शामिल थीं।

25

ऐसा नहीं है कि वॉट्सऐप ने ये कार्रवाई पहली बार की है, 16 जून से 31 जुलाई तक  वॉट्सऐप ने 3 लाख अकाउंट्स पर बैन लगाया था। भारत में ये कार्रवाई 594 कंप्लेंट के आधार पर की गई थी।  नियमों का पालन नहीं करने वाले यूजर्स के खिलाफ वॉट्सऐप वॉट्सऐप औसतन हर महीने दुनियाभर में 80 लाख अकाउंट्स को बंद करता है।

35

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
वॉट्सऐप के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यूजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। हमारा ध्यान प्लेटफॉर्म पर स्पैम और अनचाहे मैसेजेस को रोकने पर है।
 

45

अनुचित व्यवहार को रोकने की कार्रवाई
वॉट्सऐप ने अपनी कार्रवाई के सबंध में कहा है  कि वह शिकायत चैनल के माध्यम से शिकायतें फीड करता है। वॉट्सऐप पर अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स और रिसोर्सेस का इस्तेमाल किया जाता है।
 

55

केंद्र सरकार ने दिया था निर्देश 
बता दें कि भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गड़बड़ी रोकन के लिए 26 मई को नए आईटी नियम लागू किए थे। इन नियमों के मुताबिक 50 लाख से अधिक यूजर वाले किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रत्येक माह कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करना आवश्यक है। इस रिपोर्ट में मिली शिकायतों और उनके आधार पर हुई कार्रवाई की जानकारी देनी होगी।
 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos