नई दिल्ली । व्हाटसएप यूज करते हैं तो 15 मई से पहले नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार कर लीजिए। क्योंकि, हो सकता है आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाए। बता दें कि जनवरी 2021 में कंपनी ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया था। इस पॉलिसी के तहत यूजर्स के लिए कई संशोधित नियम व शर्तें रोल आउट की गई थीं। जिसे 8 फरवरी से लागू होने वाली थी। लेकिन, इसी महीने 15 मई 2021 को प्राइवेसी पॉलिसी लागू हो रही है।