अब 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे आपके व्हाट्सएप मैसेज, नहीं आएगी डिलीट की नौबत

Published : Nov 06, 2020, 10:52 AM IST

टेक डेस्क: आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं। मैसेज, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सएप के जरिए ही होता है। व्हाट्सएप भी हर समय अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिया है, उससे आप बार-बार मैसेज डिलीट कर मेमोरी खाली करने की झंझट से बच जाएंगे। जी हां, अब आपकी चैट सात दिन के अंदर अपने आप गायब हो जाएंगी। बता दें कि मैसेज गायब होना का फीचर टेलीग्राम, सिग्नल, वायर और स्नैपचैट जैसे एप पहले ही दे चुके हैं, लेकिन व्हाट्सएप का ये फीचर अलग है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने मैसेज को डिसअपीयर कर सकते हैं।

PREV
19
अब 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे आपके व्हाट्सएप मैसेज, नहीं आएगी डिलीट की नौबत

व्हाट्सएप एक बहुत ही बड़ा सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। आज के समय में हर स्मार्ट फोन यूजर इसका इस्तेमाल करता है। अपने यूजर का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए व्हाट्सप्प नए-नए फीचर्स लाता रहता है। 

29

हाल ही में व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए नया फीचर लेकर आया है। इस डिसअपीयरिंग मैसेज (Disappearing Messages) के जरिए आपके मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे।

39

जी हां अब आपको बार-बार अपने फोन की मेमोरी खाली करने के लिए व्हाट्सएप चैट डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब आप इस फीचर से अपने चैट को मैनेज कर सकते हैं।

49

इस फीचर के जरिए आपके मैसेज 7 दिन के बाद गायब हो जाएंगे। हालांकि यह फीचर टेलीग्राम, सिग्नल और वायर जैसे अन्य एप्स की तरह सुविधाएं नहीं देता है। इन एप्स में कुछ सेकंड, घंटों या दिनों के बाद मैसेज गायब होने का ऑप्शन मौजूद है।
 

59

आप सोच रहेंगे होंगे कि कई बार ऐसे चैट भी होते है, जिसे हम डिलीट नहीं करना चाहते, तो आपको बता दें कि आप किसी विशेष मैसेज की समय सीमा तय कर सकते हैं जिसके बाद वह चैट से खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा।
 

69

इस फीचर को गुरुवार को रोलआउट किया गया है। आप इस महीने के आखिर तक Android, iOS और Linux आधारित KaiOS के साथ-साथ WhatsApp Web और Desktop प्लेटफॉर्म पर भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

79

इसे फीचर को ऑन करना बहुत आसान है। सबसे पहले यूजर्स को उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा जिसमें आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 

89

नाम क्लिक करते ही आपको Disappearing Messages का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपको Continue का प्रॉम्प्ट आयेगा। जिसपर आपको फिर से क्लिक करना होगा।

99

आप अपने अनुसार इस फीचर को किसी भी कॉन्टैक्ट के चैट मैसेज डिलीट करने के लिए ऑन या ऑफ क्लिक कर सकते हैं।

Recommended Stories