टेक डेस्क: आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं। मैसेज, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सएप के जरिए ही होता है। व्हाट्सएप भी हर समय अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर दिया है, उससे आप बार-बार मैसेज डिलीट कर मेमोरी खाली करने की झंझट से बच जाएंगे। जी हां, अब आपकी चैट सात दिन के अंदर अपने आप गायब हो जाएंगी। बता दें कि मैसेज गायब होना का फीचर टेलीग्राम, सिग्नल, वायर और स्नैपचैट जैसे एप पहले ही दे चुके हैं, लेकिन व्हाट्सएप का ये फीचर अलग है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने मैसेज को डिसअपीयर कर सकते हैं।