टेक डेस्क: तमाम विवादों और प्राइवेसी पॉलिसी की अड़चनों के बावजूद आज के समय में भी दुनियाभर के लोग चैटिंग के लिए WhatsApp का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। ये ऐप लोगों को कई तरह के फीचर्स देता है। इसी में से एक है डिलीट फॉर एवरीवन का ऑप्शन। इसके तहत अगर आपने किसी को गलती से कोई मैसेज कर दिया है तो 1 घंटे के अंदर आप उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद आप उसे डिलीट नहीं कर पाएंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आप सालों पुराने मैसेज किसी के भी फोन से डिलीट कर सकते हैं। नहीं चाहिए कोई थर्ड पार्टी ऐप...