टेक डेस्क: भारत में लोग हेडफोन और इयरफोन के काफी शौक़ीन हैं। लोग कॉलिंग के अलावा गाने सुनने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अभी तक इंडियन मार्केट में सोनी, बॉस जैसे ब्रांड्स के हेडफोन का दबदबा था। लेकिन अब इन्हें टक्कर देने के लिए मार्केट में एपल ने भी अपने वायरलेस हेडफोन उतार दिए हैं। 8 दिसंबर को एपल ने अपने ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max को लॉन्च किया है। इसमें एपल ने कई फीचर्स दिए हैं। अपने लांच के बाद ये हेडफोन अपनी कीमत आउट डिजायन की वजह से चर्चा में है। आइये आपको बताते हैं इस हेडफोन की फुल डिटेल्स...