एपल ने लॉन्च किया सबसे महंगा हेडफोन, भारत में दाम हाई लेकिन अमेरिका में इतनी कम कीमत पर बिकेगा

टेक डेस्क:  भारत में लोग हेडफोन और इयरफोन के काफी शौक़ीन हैं। लोग कॉलिंग के अलावा गाने सुनने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अभी तक इंडियन मार्केट में सोनी, बॉस जैसे ब्रांड्स के हेडफोन का दबदबा था। लेकिन अब इन्हें टक्कर देने के लिए मार्केट में एपल ने भी अपने वायरलेस हेडफोन उतार दिए हैं। 8 दिसंबर को एपल ने अपने ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max को लॉन्च किया है। इसमें एपल ने कई फीचर्स दिए हैं। अपने लांच के बाद ये हेडफोन अपनी कीमत आउट डिजायन की वजह से चर्चा में है। आइये आपको बताते हैं इस हेडफोन की फुल डिटेल्स... 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 11:03 AM IST / Updated: Dec 09 2020, 06:19 PM IST

17
एपल ने लॉन्च किया सबसे महंगा हेडफोन, भारत में दाम हाई लेकिन अमेरिका में इतनी कम कीमत पर बिकेगा

एपल का ओवर द इयर हेडफोन AirPods Max अपने फीचर्स की वजह से बाकी हेडफोन्स पर भारी पड़ रहा है। इसमें एडेप्टिव EQ के साथ एक्टीव नॉइज कैंसिलेशन फीचर है।

27

प्रीमियम वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 के लिए इसमें एपल ने H1 चिप का सपोर्ट दिया है। साथ ही इसमें स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं। 

37

इसकी बैटरी लाइफ काफी ज्यादा दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसे 20 घंटे तक यूज किया जा सकता है।  इसमें कॉलिंग से लेकर म्यूजिक सुनने की सुविधा शामिल है। 

47

बात अगर इसके डिजाइन की करें तो इसमें स्टेनलेस स्टील का हेडबैंड दिया गया है। साथ ही एपल ने इसके फिजिकल कंट्रोल और एडवांस सेंसर पर काफी काम किया है। इसमें मौजूद डिजिटल क्राउन से वॉल्यूम कंट्रोल और प्ले पॉज किया जा सकेगा। 

57

सिर के साइज के हिसाब से हेडबैंड को एडजस्ट किया जा सकेगा। इसे एपल ने अभी पांच कलर्स में लॉन्च किया है जिसमें स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर शामिल है। 
 

67

अब आखिर में बात करते हैं इसकी कीमत की। भारत में ये हेडफोन 60 हजार में मिलेगा जबकि इसकी कीमत अमेरिका में मात्र 40 हजार 500 रूपये होगी। यानी भारत में ये अमेरिका के मुकाबले 20 हजार अधिक कीमत पर मिलेगा।  

77

इतनी अधिक कीमत की वजह से लोग इसका सोशल मीडिया पर मजाक भी बना रहे हैं। इतनी कीमत में  iPhone x ख़रीदा जा सकता है। फिलहाल इसे भारत में 15 दिसंबर से स्टोर्स और ऑनलाइन ख़रीदा जा सकेगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos