टेक डेस्क: WhatsApp का इस्तेमाल लोग चैटिंग और वीडियो एंड वॉइस कॉल के लिए करते हैं। WhatsApp ने इस ऐप पर प्राइवेसी के लिए कई फीचर्स दे रखे हैं। आप अपनी प्रोफाइल फोटो से लेकर लास्ट सीन तक हाइड कर सकते हैं। आप चाहें तो सिर्फ उनको ही आपकी डीपी दिखेगी, जिसके नंबर आपने सेव कर रखे हैं। लास्ट सीन और स्टेटस के साथ भी ऐसा ही केस है। हालांकि, कई बार डीपी लगाने के बाद ख्याल आता है कि किसने-किसने आपकी फोटो को देखा है? WhatsApp पर ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिससे पता चले कि किसने आपकी डीपी देखी है या किसने आपकी फोटो को सेव किया है। लेकिन एक तरीका है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपकी फोटो को किसने देखा है या किसी ने उसे सेव किया है या नहीं? आइये आपको बताते हैं इस तरीके के बारे में...