WhatsApp पर अगर आए ऐसा मैसेज तो भूल से भी ना करें क्लिक,1 सेकंड में हैक हो जाएगा मोबाइल

टेक डेस्क: WhatsApp इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी प्राइवेसी पॉलिसी ने लोगों को परेशान कर दिया। अपनी प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से कई लोगों के मोबाइल से इसे अनइंस्टाल कर दिया है। लोग तेजी से टेलीग्राम और सिग्नल पर स्विच कर रहे हैं। WhatsApp अपने गिरते यूजर्स की संख्या सँभालने में जुटा ही था कि अब WhatsApp पर एक खतरनाक वर्म मैलवेयर फ़ैल गया है। इसके जरिये अभी तक कई  लोगों का फोन हैक किया जा चुका है। इस मैलवेयर को एक ख़ास मैसेज के जरिये यूजर्स के फोन में भेजा जा रहा है। आइये आपको बताते हैं कैसे इस खतरनाक मैलवेयर से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2021 7:11 AM IST
18
WhatsApp पर अगर आए ऐसा मैसेज तो भूल से भी ना करें क्लिक,1 सेकंड में हैक हो जाएगा मोबाइल

टेक सिक्योरिटी रिसर्चर Lukas Stefanko ने इस मैलवेयर के बारे में बताया। ये मैलवेयर लोगों के फोन में जाकर उसे हैक कर देता है। इससे आपकी जानकारी हैकर तक पहुंच जाती है। इस मैलवेयर को एंड्रॉयड वॉर्म का नाम दिया गया है।  

28

ये मैलवेयर आपके फोन में एडवेयर अपलोड करके आपके कॉन्टेक्ट्स को भी मैसेज भेज देता है। आपके नंबर से मैसेज जाने की वजह से उसपर क्लिक कर देते हैं और उनके फोन में भी वायरस इनस्टॉल हो जाता है। फिर उनका भी फोन कक हो जाता है। 
 

38

इस मैलवेयर को फोन तक पहुंचाने में एक ख़ास मैसेज हेल्प कर रहा है। इस मैसेज में आपको एक लिंक के साथ मैसेज जाएगा कि इसपर क्लिक कर आप मोबाइल जीत सकते हैं। 

48

इस लिंक पर क्लिक करने पर एक फर्जी साइट खुलेगी जिसे हैकर्स ने स्पैम के लिए बनाया है।  हुवावे मोबाइल का पेज खुलेगा और आपको इसे डाउनलोड करने को कहा जाएगा। कुछ लोगों को इसपर क्लिक करने से नेटफ्लिक्स एप डाउनलोड का भी लिंक मिला है। 
 

58

इसे आप जैसे ही डाउनलोड करेंगे आपके फोन में मैलवेयर डाउनलोड हो जाएगा। आपका फोन हैक हो जाएगा और आपकी सारी निजी जानकारियां हैकर के हाथ लग जाएगी। 

68

इससे बचने के लिए फोन पर आए ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें। इन फर्जी लिंक्स से काफी फ्रॉड किया जाता है। अगर आपको कोई एप डाउनलोड करना है तो उसे गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। 

78

इसके अलावा अपने फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके आप मैलवेयर से बच  हैं। इसमें सेटिंग्स की सिक्युरिटी में जाने के बाद अननोन सोर्स से एप्लिकेशन डाउनलोड को ऑफ कर दें। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos