अभी तक की मिली कब्रों में तूतनख़ामुन की कब्र को सबसे अमीर कहा जा रहा है। अंदर से कई तरह की मूर्तियां, और सोने की करीब 5 हजार चीजें मिली थी। साथ ही इस कब्र से कुछ विचित्र जानवर भी मिले थे। इन्हीं खोज खोज के आधार पर ममी रिटर्न्स की कई फिल्में बनाई गई हैं।