ट्रेंडिंग डेस्क : काबुल में पिछले महीने हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हमले (Afghanistan Airport blast) 169 लोग मारे गए थे। इस हमले में कई लोगों के घर तबाह हो गए। हजारों लोग अपनों से बिछड़ गए, तो किसी ने अपनी आंखों के सामने ही अपनों की जान जाते देखा। लेकिन जरा उस मां को सोचिए जो अपने बच्चों को लेकर काबुल से कनाडा जा रही थी और हमले में उसका 3 साल का बच्चा (Afghan child) उससे बिछड़ गया। 14 दिन तक मां-बाप अपने बच्चे की खबर की उम्मीद लगाए बैठे थे और जब उन्होंने अपने 3 साल के बेटे को अपनी आंखों का सामने देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आइए आपको बताते हैं, काबुल ब्लास्ट की इस इमोशनल घटना के बारे में...