सहायक विदेश मंत्री एच ई लोलवाह अल खटर ने ट्वीट में कहा- 'काबुल हवाई अड्डे पर विस्फोट के दौरान अपनी मां से अलग होने के बाद अली पिछले कुछ हफ्तों से हमारे विशेष अतिथि थे। कनाडा दूतावास के साथ काम करते हुए, हमने उनके पिता की पहचान की और वे फिर से मिल गए। शुभकामनाएँ अली, हम सब आपको यहाँ याद करेंगे, हम आशा करते हैं कि आप यहां वापस आएंगे।'