नई दिल्ली। अमरनाथ जी की यात्रा बेहद दुर्गम है। प्रलय की एक झलक अगर देखनी हो तो बस वहां अक्सर आने वाले जलजले को देख लें। इसके बाद भी श्रद्धाुलओं के हौसले कम नहीं पड़ते। वे उसी उत्साह से बाबा बर्फानी के दर्शन करने कठिन रास्तों से होकर जाते हैं। हाल ही में वहां एक और जलजला आया, जिससे भारी तबाही मची। इसमें 16 लोगों की अब तक मौत की सूचना है, जबकि 40 श्रद्धालु लापता हैं। फिर भी एक दिन बाद यात्रा शुरू हो गई और श्रद्धालु पूरे उत्साह से बाबा के दर्शन को जा रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि पिछले साल भी ठीक इसी जगह ऐसा ही जलजला आया था। बावजूद इसके वहां पर इस बार कैंप लगाया गया। बहरहाल, आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं जलजले के बाद शुरू हुई अमरनाथ की दुर्गम यात्रा।
प्राकृतिक आपदा में आए जलजले के बाद अमरनाथ यात्रा एक बार फिर शुरू हो चुकी है और श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पूरे उत्साह के साथ चल पड़े हैं।
210
इस बार आए जलजले में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 श्रद्धालु अब भी लापता हैं। उनकी तलाश का काम जोरशोर से चल रहा है।
310
बताया जा रहा है कि जिस जगह जलजला आया, वहां कैंप बनाया गया था, जिसकी वजह से हताहतों की संख्या बढ़ गई।
410
यही नहीं, पिछले साल भी इस जगह ही करीब-करीब ऐसा ही जलजला आया था, मगर तब वहां कोई नहीं था, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं थी।
510
ऐसे में यात्रा प्रशासन को यह समझना चाहिए था कि जिस जगह ऐसे जलजले आ रहे हैं, वहां कैंप नहीं बनाए जाएं। उम्मीद है अगली बार प्रशासन ऐसी गलती से बचेगा।
610
इस बार आए जलजले से निपटने के लिए और राहत व बचाव कार्य के लिए 6 एजेंसियों को काम पर लगाया गया था। बारिश के दौरान भी काम जारी रहा। ऐसे में हताहतों की संख्या ज्यादा बढ़ नहीं पाई।
710
वर्ष 2021 में अमरनाथ जी की यात्रा के दौरान 28 जुलाई को जलजला आया था। तब सुरक्षाकर्मियों के कैंप यहां लगे थे, जिसे पानी के सैलाब ने तिनके की तरह उखाड़ दिया था।
810
इस साल प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कैंप फ्लड चैनल पर लगाया था। यह क्षेत्र सूखी नदी के तल के तौर पर प्रचलित हैं। यहां लंगर भी आयोजित किए जा रहे थे।
910
इस इलाके में भारी बारिश होना और पहाड़ों से अचानक तेज बहाव के साथ पानी आना नॉर्मल है। ऐसे में फिर उसी जगह पर कैंप लगाना और लंगर लगाना बुद्धिमानी का काम नहीं था।
1010
जलजले के बाद जो यात्रा शुरू हुई है, वह पंजतरनी से है। अब श्रद्धालुओं का जत्था इसी रास्ते से होकर बाबा बर्फानी की गुफा तक जाएगा और यहीं से वापस लौटेगा।