Published : Sep 24, 2022, 12:42 PM ISTUpdated : Sep 24, 2022, 01:34 PM IST
हरिद्वार। हिमालयी राज्य उत्तराखंड से चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। यहां राज्य सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता के बेटे को 19 साल की एक लड़की की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा नेता का नाम विनोद आर्य है, जबकि उनके बेटे का नाम पुलकित आर्य है। चिल्ला नहर से जिस लड़की का शव पुलिस को मिला है, उसका नाम अंकिता भंडारी है। बताया जा रहा है पुलकित के रिसॉर्ट, जिसका नाम वनंतरा है, अंकिता वहां रिसेप्शनिस्ट थी। आइए तस्वीरों में देखते हैं इस लग्जरी रिसॉर्ट की तस्वीरें।
पुलिस के अनुसार, यह मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित यमकेश्वर स्थित एक रिसॉर्ट का है। अंकिता नाम की लड़की का शव यहीं मिला है।
210
शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने ऋषिकेश के एम्स में डॉक्टरों से कराया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस और खुलासा कर सकती है। इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
310
अंकिता के परिजनों ने बीते 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में इस संबंध में केस दर्ज किया था। इसके पहले सोशल मीडिया पर अभियान भी शुरू हो चुका था, जिसके बाद पुलिस दबाव में आ गई थी।
410
पुलिस ने जिन तीन लोगों को गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया, उनमें भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता शामिल हैं।
510
पुलिस के अनुसार, वनंतरा नाम का यह रिसॉर्ट भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित का है। पुलिस का कहना है कि पुलकित इस मामले में मुख्य आरोपी है।
610
वहीं, दूसरा गिरफ्तार शख्स सौरभ भास्कर रिसॉर्ट का मैनेजर है, जबकि अंकित गुप्ता नाम का तीसरा आरोपी शख्स इस रिसॉर्ट में असिस्टेंट मैनेजर पद पर काम कर रहा था।
710
भाजपा नेता विनोद आर्य हरिद्वार में रहते हैं। वह उत्तराखंड में भाजपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके हैं। पुलकित इस रिसॉर्ट का संचालन करता था।
810
यह रिसॉर्ट ऋषिकेश-चिल्ला मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित है। अंकिता इस रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। वह यमकेश्वर ब्लॉक के डोभ श्रीकोट की रहने वाली है।
910
परिजनों का कहना है कि 19 सितंबर से वह लापता थी और उसका फोन भी नहीं लग रहा था। रिसॉर्ट प्रबंधन भी पूछने पर सही जवाब नहीं दे रहा था।
1010
राज्य आपदा राहत बचाव दल और पुलिस की टीम को तलाशी के दौरान चिल्ला पॉवर हाउस के नहर से युवती का शव मिला। अंकिता के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News