बदले गए जीन
कोरोना वायरस को लेकर चीन शुरू से निशाने में था। ब्रिटिश जर्नलिस्ट जैस्पर बेकर के अनुसार, वुहान की लैब में जैनेटिक इंजीनियरिंग के सहारे बंदर और खरगोश समेत करीब 1,000 से ज्यादा जानवरों के जीन बदले गए हैं और इसी लैब से ही पूरी दुनिया में वायरस फैला है।