देश पिछले साल से ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोविड 19 की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, रिकवरी 3.55 लाख रही। ऐसे में लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों में रह रहे हैं और कई घरेलू नुस्खे भी अपना रहे हैं। इसी बीच आपको इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं कि इमली और लहसुन से बनाया गया रसम इम्यून सिस्टम को कैसे मजबूत बनाता है। आइए जानते हैं...